Murder in Prayagraj Man Lured to Party Killed and Body Burned करछना में युवक की हत्या कर शव फूंका, हंगामा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMurder in Prayagraj Man Lured to Party Killed and Body Burned

करछना में युवक की हत्या कर शव फूंका, हंगामा

Prayagraj News - प्रयागराज के करछना में एक युवक को पार्टी के बहाने बुलाकर शराब पिलाकर हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव फूंक दिया गया। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने अधजला शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 11:28 AM
share Share
Follow Us on
करछना में युवक की हत्या कर शव फूंका, हंगामा

प्रयागराज। करछना में एक युवक को पार्टी के बहाने बुलाकर ले गए और शराब पिलाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका शव फूंक दिया। रविवार तड़के जब स्थानीय लोगों ने युवक का अधजला हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने वारदात के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। तथाकथित एक आरोपी के घर पर दर्जनों ने धावा बोल दिया। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। इस प्रकरण में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। करछना के इसौटा गांव निवासी अशोक कुमार का बेटा 40 वर्षीय देवी शंकर शनिवार शाम को घर से निकला था। रात में लौटा लेकिन बाइक खड़ी करके फिर चला गया। देवी शंकर की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे काजल, सूरज और आकाश है। रात भर वह घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की। इस बीच ग्रामीणों से पता चला कि एक युवक का अधजला शव बागीचे में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो फफक पड़े। ग्रामीणों से पुलिस को पता चला कि शनिवार रात करीब दो बजे तीन बाइक सवार बागीचे से निकले थे। उसी समय वहां आग लगी थी लेकिन रात में कोई बागीचे में नहीं गया था। करछना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।