Dangerous Electricity Supply in Tehargach Bamboo Poles Used for Power Distribution धवेली पंचायत में बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति खतरे को दे रहा दावत, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDangerous Electricity Supply in Tehargach Bamboo Poles Used for Power Distribution

धवेली पंचायत में बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति खतरे को दे रहा दावत

टेढ़ागाछ । एक संवाददाता धवेली पंचायत में बांस बल्ले सहारे बिजली आपूर्ति खतरेधवेली पंचायत में बांस बल्ले सहारे बिजली आपूर्ति खतरेधवेली पंचायत में बांस

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 12 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
धवेली पंचायत में बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति खतरे को दे रहा दावत

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत के दर्जन टोला में बिजली उपभोक्ताओं को बांस के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जो विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। बिजली के तार बांस के खंभे से लटक रही है। ग्रामीणों में धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं देव कुमार सिंह का कहना है कि गांव में अस्थाई तौर पर बांस बल्लियों के सहारे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। विभागीय अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक रूप से इस बात की शिकायत की जा चुकी है, कि बांस बल्लियों के सहारे लटक रहे तारों से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। साथ ही इन बांस बल्लियों के स्थान पर विद्युत पोल लगाने की मांग भी कई बार की जा चुकी है। पूर्व मुखिया निजामुद्दीन पंचायत भ्रमण के दौरान कहा कि दर्जन टोला गांव में बांस के सहारे बिजली आपूर्ति की गई है, इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद अभी तक विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। स्थिति यह है कि लटक रहे विद्युत तार हवा के झोंकों के कारण अक्सर शार्ट सर्किट से टूटकर गिर जाती है। यह संयोग की बात है कि अभी तक कोई बड़ी बिजली दुर्घटना गिरे तारों की चपेट में आने से नहीं हुई है। डर की बात तो यह है कि उक्त गांव में करीब 20 से अधिक परिवार के लोग इन्हीं नंगे व कमजोर तार के नीचे रोजमर्रे की जरूरतों के काम करते रहते हैं। साथ ही स्कूली बच्चे दर्जनों के झुंड में उसी गांव से आवागमन करते हैं। गांव के लोग बांस के खंभों के सहारे ही बिजली का उपभोग करते हैं। गांव में विद्युत पोल लगाकर तारों को नहीं खींचा जा रहा है।विभागीय स्तर पर कोई अधिकारी औचक निरीक्षण भी नहीं करते हैं।जिसके कारण क्षेत्र में बेफिक्र होकर बिजली मि्त्रिरयों द्वारा बांस के सहारे गांव में लोगों को बिजली आपूर्ति कराई जा रही है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा पोल लगाने की दिशा में ठोस पहल अब तक नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।