ACP Pradyuman Aka Actor Shivaji Satam Is NOT Dead In CID 2 He Make Grand Comeback On Show Report सीआईडी ​​2 में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, एसीपी प्रद्युमन की मौत को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हो जाएंगे खुश, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीACP Pradyuman Aka Actor Shivaji Satam Is NOT Dead In CID 2 He Make Grand Comeback On Show Report

सीआईडी ​​2 में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, एसीपी प्रद्युमन की मौत को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हो जाएंगे खुश

  • बीते दिनों खबर आई थी कि 'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का इस शो से सफर खत्म होने वाला है। यही नहीं, शिवाजी की जगह शो में एसीपी के किरदार के लिए एक्टर पार्थ समथान का नाम भी सामने आया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
सीआईडी ​​2 में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, एसीपी प्रद्युमन की मौत को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस हो जाएंगे खुश

फेमस टीवी सीरियल 'सीआईडी 2' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। बीते दिनों खबर आई थी कि 'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम का इस शो से सफर खत्म होने वाला है। यही नहीं, शिवाजी की जगह शो में एसीपी के किरदार के लिए एक्टर पार्थ समथान का नाम भी सामने आया था। ऐसे में अब इस शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जिसे सुनकर यकीनन फैंस खुशी से उछल पडेंगे।

एसीपी प्रद्युमन मौत को लेकर आया बड़ा अपडेट

शिवाजी साटम शो में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और उनका किरदार जिंदा है। हां, आपने सही सुना! टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की वापसी के लिए एक नाटकीय प्लान बना रहे हैं। शिवाजी के जाने की खबर से फैंस काफी निराश थे। शो में उनकी जगह किसी और की कल्पना करना फैंस के लिए बेहद मुश्किल हो था। ऐसा हो भी क्यों ना, शिवाजी साटम ने शुरुआत से ही एसीपी प्रद्युमन बनकर दर्शकों के दिल को जीता है।

वापसी की हो रही तैयारी

कथित तौर पर निर्माताओं ने फैंस की भावनाओं का पूरा मान रखा और एसीपी प्रद्युमन की मौत पर विचार किया और उनकी वापसी की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल, अभी कहानी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है। ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में फैंस साटम को फिर से स्क्रीन पर देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

सीआईडी में एंट्री को लेकर बोले थे पार्थ

हाल ही में अभिनेता पार्थ समथान ने सीआईडी ​​2 में एक नए किरदार के रूप में शामिल होने की बात को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था कि वह इस तरह की प्रतिष्ठित विरासत वाले शो में कदम रखने को लेकर घबराए हुए थे। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, पार्थ ने कहा था, 'उन्होंने शुरू में इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। लेकिन निर्माताओं ने मुझे फिर से विचार करने के लिए कहा। मैं शो के लंबे समय से चले आ रहे कलाकारों और इस फैक्ट के कारण भी झिझक रहा था कि उन्हें स्क्रीन पर मुझे ‘सर’ कहकर बोलना होगा, जो थोड़ा असामान्य और अजीब लगा। मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही अवसर का इंतजार कर रहा था। मुझे कुछ स्क्रिप्ट ऑफर की गईं, लेकिन वे सभी एक जैसी, रोमांटिक भूमिकाएं थीं। जब मुझे यह शो ऑफर किया गया, तो मैंने चुनौती लेने का फैसला किया।'

ये भी पढ़ें:सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।