Celebrity Masterchef winner is Gaurav Khanna Actor Receives 20 lakh cash prize with trophy सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCelebrity Masterchef winner is Gaurav Khanna Actor Receives 20 lakh cash prize with trophy

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर का ऐलान हो चुका है। फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी अपने नाम की। जी हां, गौरव खन्ना 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर इस शो के विनर बन गए हैं। ऐसे में अब गौरव के फैंस उनकी जीत पर बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाई मिल रही है।

गौरव खन्ना ने जीता सेलिब्रिटी मास्टरशेफ

बीते रोज यानी 11 अप्रैल को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का फिनाले था। ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने शानदार डिश बनाई। एक्टर ने जज संजीव कपूर, रणवीर बरार, विकास खन्ना और होस्ट फराह खान को अपने डिश से खुश कर दिया और चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली। विनर की ट्रॉफी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक गोल्डन एप्रन मिला।

फिनाले में था इस कंटेस्टेंट से कड़ी टक्कर

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के फिनाले में गौरव खन्ना का सीधा टक्कर तेजस्वी प्रकाश के साथ था। दोनों ही इस शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। फैंस भी इन दोनों को ही विनर के तौर पर देख रहे थे। ऐसे में तेजस्वी ने गौरव को फिनाले में कड़ी टक्कर दी।

टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने बनाई थी जगह

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। शो में 12 सितारों ने हिस्सा लिया था, और फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं। तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए फिनाले में करण कुंद्रा भी पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:खत्म हुआ 'सिकंदर' का गेम, लाखों में पहुंची कमाई, जानें टोटल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।