पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, बचाओ-बचाओ चिल्लाते रह गए बच्चे
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में शुक्रवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। बच्चों के सामने ही उसने वारदात को अंजाम दिया और फिर घर से भाग गया।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को एक पति ने बच्चों के सामने ही अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी को डंडे से पीटता रहा। इस दौरान बच्चे बचाओ-बचाओ कहकर चिल्लाते रहे। लेकिन उनका पिता बच्चों की मां की मौत होने तक उस पर डंडे बरसाता रहा। इसके पहले पति मो. कलीमुल्लाह उर्फ मुन्ना अपनी पत्नी मेहरून निशा (35) को पुराने घर से पीटते हुए नए घर पर लाया। फिर वहां उसे मौत के घाट उतारकर फरार हो गया।
पुलिस ने मामले की छानबीन की। एफएसएल की टीम को बुलाया गया। टीम ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। वारदात का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक महिला के गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि झींगहां में पिटाई से महिला की मौत हुई है। महिला के मायके वालों से जानकारी ली गई है। युवक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बड़े भाई की मौत के बाद भाभी से की थी शादी
जानकारी के अनुसार मो. नसीम का दूसरे बेटे कलीमुल्लाह ने बड़े भाई की जेल में मौत के बाद भाभी मेहरून निशा से शादी की थी। सरैया के जूझारपुर की रज्जा खातून ने पुलिस को बताया कि दामाद मुन्ना हमारी बेटी को हमेशा प्रताड़ित करता था। वह परिवार के साथ अलग घर में रह रहा था। उसने बड़े भाई की मौत के बाद भाभी से शादी की थी। इसमें तीन बच्चे है, जबकि बड़े भाई से मेहरून निशा को दो पुत्र समीर और सलमान है, जो अपने दादा और दादी के साथ रहता है। बड़े भाई मो. फारूक की जेल में मौत हो गई थी। वह एक युवती के अपहरण मामले में सजा काट रहा था।
चचेरी बहन की शादी में शामिल होने मायके से बुलाया
मेहरून निशा की मां सरैया थाना क्षेत्र के जूझारपुर निवासी मो. नसीम की पत्नी रज्जा खातून ने पुलिस को बताया कि दामाद मो. फारूक की मौत के बाद पुत्री की शादी कलीमुल्लाह से की थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से उसके साथ मारपीट करता था। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर समझौता कराने का प्रयास किया। प्रताड़ना से तंग आकर पुत्री मायके आ जाती थी।
दो दिन पहले कलीमुल्लाह ने अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने की बात कहकर उसे मायके से बुलाकर लाया था। मेहरून ससुराल नहीं जाना चाहती थी। शुक्रवार को पुत्री की पीट-पीट कर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल से नमूने लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।