Husband killed his wife when she refused to give money for liquor in Patna पति ने कमाऊ बीवी से शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं दिए तो हत्या कर भाग गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband killed his wife when she refused to give money for liquor in Patna

पति ने कमाऊ बीवी से शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं दिए तो हत्या कर भाग गया

पटना के धनरुआ में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी मर्डर के बाद बीवी के शव को घर में ही छोड़कर भाग गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, धनरुआ (पटना)Sat, 5 April 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
पति ने कमाऊ बीवी से शराब के लिए रुपये मांगे, नहीं दिए तो हत्या कर भाग गया

बिहार के पटना जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के पैसे नहीं देने पर पति ने ही अपनी पत्नी को जान से मार दिया। वारदात धनरुआ के नसीरनाचक गांव में शुक्रवार दोपहर को हुई। नशेड़ी पति हत्या के बाद पत्नी के शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रूबी कुमारी के रूप में हुई है। उसका पति मिथिलेश कुमार ट्रक ड्राइवर है लेकिन अक्सर शराब के नशे में उससे झगड़ा करता था। रूबी सिलाई करके कुछ कमाई करती और घर चलाती थी।

बताया जा रहा है कि मिथिलेश शुक्रवार को नशे की हालत में घर पहुंचा। फिर अपनी कमाऊ पत्नी से और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो वह गाली-गलौज पर उतर आया। जब रूबी ने इसका विरोध किया तो वह आग-बबूला हो गया। मिथिलेश ने आव देखा न ताव घर में रखी लोहे की पिरदाईं से पत्नी के सिर पर वार कर दिया।

ये भी पढ़ें:जिससे वो बात करता था, उससे और भी लड़के बात करते थे; लव अफेयर मेें युवक की हत्या

रूबी लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी। थोड़ी देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मिथिलेश तुरंत घर से भाग निकला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर पटना से एसएफएल की टीम भी पहुंची और कुछ नमूने अपने साथ ले गई।

मृतक महिला रूबी कुमारी दुल्हिन बाजार थाना के पंसारी गांव निवासी रामप्रताप यादव की पुत्री थी और उसकी शादी वर्ष 2014 में धनरुआ थाना के नसीरनाचक निवासी मिथिलेश कुमार के साथ हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।