Ajinkya Rahane Moeen Ali and Dwayne Bravo 3 Ex CSK Players Who thrashed CSK by joining KKR धोनी को अपने ही खिलाड़ियों से मिला धोखा, KKR में शामिल होकर ऐसे उड़ाई CSK की धज्जियां, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajinkya Rahane Moeen Ali and Dwayne Bravo 3 Ex CSK Players Who thrashed CSK by joining KKR

धोनी को अपने ही खिलाड़ियों से मिला धोखा, KKR में शामिल होकर ऐसे उड़ाई CSK की धज्जियां

  • चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह उन्हीं के एक्स खिलाड़ी बने, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ उन्हीं की कंडीशन का फायदा हुए उन्हें मात दी। इस लिस्ट में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत मोईन अली और मेंटोर ड्वेन ब्रावो शामिल हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
धोनी को अपने ही खिलाड़ियों से मिला धोखा, KKR में शामिल होकर ऐसे उड़ाई CSK की धज्जियां

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार 5वीं हार का सामना शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 103 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसे केकेआर ने 10.1 ओवर में 8 विकेट रहते चेज कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह उन्हीं के एक्स खिलाड़ी बने, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ उन्हीं की कंडीशन का फायदा हुए उन्हें मात दी। इस लिस्ट में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत मोईन अली और मेंटोर ड्वेन ब्रावो शामिल हैं।

ड्वेन ब्रावो आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वह सीएसके के खिलाफ इस मैच में भी नहीं खेले, मगर उनके इनपुट जरूर केकेआर के काम आए होंगे। उन्होंने चेपॉक की इस पिच पर खूब सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें:CSK को इस कदर हारता देख थक चुके हैं धोनी, बोले- आज ही नहीं इस सीजन कई बार…

वहीं अजिंक्य रहाणे और मोईन अली पिछले दो सीजन सीएसके में ही बिताकर आए हैं, उन्हें भी चेन्नई की परिस्थितियों की खूब समझ थी। इसकी पुष्टि उन्होंने सीएसके खिलाफ मुकाबले में की।

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के साथ मोईन अली को प्लेइंग XI में जगह दी। उन्होंने मोईन को सिर्फ टीम में ही शामिल नहीं किया, बल्कि उन्हें चक्रवर्ती और नरेन से पहले पावरप्ले में यूज भी किया।

मोईन अली ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 20 रन खर्च कर डेवोन कॉन्वे का बड़ा विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें:CSK का पॉइंट्स टेबल में बंटाधार, KKR ने टॉप-4 में बनाई जगह; ये टीम हुई बाहर

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी भी इस मैच के दौरान टॉप नोच रही।

रहाणे ने मैच के बाद कह, “हमारे पास अपनी योजनाएं थीं। मैं पिछले दो सालों से यहां खेल रहा हूं, मोईन भी खेल रहा है। डीजे (ड्वेन ब्रावो) भी परिस्थितियों से वाकिफ है।”

रहाणे ने मोईन अली को सीएसके के मैच के लिए ही रोक रखा था, इस सीजन 6 मैचों में उन्हें तीसरी ही बार प्लेइंग XI में जगह मिली।

मोईन अली को लेकर कप्तान बोले, “मोईन ने अच्छा खेला - सिर्फ एक मैच खेलना और फिर बाहर हो जाना, और फिर वापस आना कभी भी आसान नहीं होता।”