IPL 2025 Points Table Updated List After CSK vs KKR Match 25 Kolkata Knight Riders in Top 4 With RCB GT and DC IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का पॉइंट्स टेबल में बंटाधार, KKR ने टॉप-4 में बनाई जगह; ये टीम हुई बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated List After CSK vs KKR Match 25 Kolkata Knight Riders in Top 4 With RCB GT and DC

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का पॉइंट्स टेबल में बंटाधार, KKR ने टॉप-4 में बनाई जगह; ये टीम हुई बाहर

  • IPL 2025 Points Table Updated List- अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार रात चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में अपनी जगह बनाई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स का पॉइंट्स टेबल में बंटाधार, KKR ने टॉप-4 में बनाई जगह; ये टीम हुई बाहर

IPL 2025 Points Table Updated List- अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से धूल चटाई। केकेआर ने इस जीत के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। कोलकाता की टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। सीएसके पर जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स की यह सीजन की तीसरी जीत है और अब उनके खाते में 6 अंक हो गए हैं। वहीं लगातार पांचवां मैच गंवाने वाली सीएसके की मुश्किलें बढ़ गई है। वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-9 पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:चेपॉक में चेन्नई के शेर हुए ढेर, पहली बार लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक 6 मैच खेले हैं, तीन में उन्हें जीत मिली है वहीं इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

केकेआर के अलावा पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खाते में भी 6-6 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से कोलकाता की टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।

ये भी पढ़ें:मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सबसे उम्रदराज कप्तान बने

कोलकाता की जीत से पॉइंट्स टेबल में आरसीबी, पीबीकेएस और एलएसजी को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। वहीं केकेआर की जीत से पंजाब की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल पर-

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस5418+1.413
दिल्ली कैपिटल्स4408+1.278
कोलकाता नाइट राइडर्स6336+0.803
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5326+0.539
पंजाब किंग्स4316+0.289
लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.078
राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
मुंबई इंडियंस5142-0.010
चेन्नई सुपर किंग्स6152-1.554
सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

कैसा रहा CSK vs KKR मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके निर्धारित 20 ओवर में 103 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। आखिरी कुछ ओवरों में शिवम दुबे (31) ने कुछ रन बना दिए जिस वजह से टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। केकेआर ने इस स्कोर को 10.1 ओवर में 8 विकेट रहते चेज किया। सुनील नरेन ने 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।