Punjab Kings Spinner Yuzvendra Chahal Makes These 4 Record With KKR Heroics becomes the only bowler to do this in IPL पंजाब की जीत के खुमार में चहल के 4 रिकॉर्ड मत भूलिए, IPL में ऐसा करने वाले बने इकलौते गेंदबाज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Punjab Kings Spinner Yuzvendra Chahal Makes These 4 Record With KKR Heroics becomes the only bowler to do this in IPL

पंजाब की जीत के खुमार में चहल के 4 रिकॉर्ड मत भूलिए, IPL में ऐसा करने वाले बने इकलौते गेंदबाज

  • पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वह चार विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने चार रिकॉर्ड बनाए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब की जीत के खुमार में चहल के 4 रिकॉर्ड मत भूलिए, IPL में ऐसा करने वाले बने इकलौते गेंदबाज

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइर्ड (केकेआर) के खिलाफ ऐतिहासिक और रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब ने 111 रन डिफेंड किए। पीबीकेएस को 16 रनों से जीत नसीब हुई। यह आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर है। केकेआर को मुल्लांपुर के मैदान पर 95 रनों पर समेटने में पीबीकेएस के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की अहम भूमिका रही। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे (17), अंगकृष रघुवंशी (37), रिंकू सिंह (2) और रमनदीप सिंह (0) का शिकार किया। चहल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

मंगलवार रात से क्रिकेट फैंस की जुबां पर पंजाब की जीत का जिक्र है। लेकिन पंजाब की जीत के खुमार में चहल के चार रिकॉर्ड मत भूलिए। दरअसल, चहल आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आठवीं बार यह कमाल किया है। केकेआर के स्पिन ऑलराउंडर सुनील नरेन भी अब तक आठ बार चार विकेट हॉल ले चुके हैं। 34 वर्षीय चहल ने केकेआर के विरुद्ध तीन मर्तबा चार विकेट हॉल लिया है। आईपीएल में वह एक टीम के खिलाफ तीन बार यह कारनामा अंजाम देने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें:ये हैं पंजाब की हारी हुई बाजी पलटने वाले 5 'जादूगर', चहल ने रुलाए खून के आंसू

चहल ने केकेआर के खिलाफ कुल 33 विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल में कोलकाता टीम के सामने सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उनके बाद लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (32) और जसप्रीत बुमराह (25) हैं। चहल साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 370 विकेट हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 12वें स्थान पर खिसक दिया है। नबी ने अभी तक 369 शिकार किए हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने वाले टॉप-5 कप्तान, श्रेयस ने धोनी को पछाड़ा

चहल पंजाब वर्सेस कोलकाता मैच से पहले कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके थे। ऐसे में चहल ने जब गदर मचाया तो पीबीकेएस के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने लेग स्पिनर का कसीदा पढ़ा। पोंटिंग ने कहा, ''युजवेंद्र चहल के लिए बेहतरीन रात थी। उन्होंने शानदार स्पेल किया। आज के मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस मैच के अभ्यास सत्र से पहले मैंने उनकी आंखों में आंख डाला और उनसे पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?', उन्होंने कहा- 'हां, मैं शत-प्रतिशत ठीक हूं और मुझे खेलने का मौका।' इसके बाद उन्होंने क्या शानदार गेंदबाजी की।''