बिजली के निजीकरण को लेकर लामबंद हुए कर्मचारी
Mainpuri News - मैनपुरी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन व विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली सुधार गोष्ठी का आयोजन हुआ।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन व विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली सुधार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें फिरोजाबाद व मैनपुरी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने बिजली के निजीकरण का विरोध किया। गोष्ठी में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली का निजीकरण करने से पूंजीपतियों का भला होगा आम जनता का नहीं। जेई संगठन के पदाधिकारी बबलू गौतम ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ता देवो भव: का नारा दिया। विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के केंद्रीय महामंत्री अनिल राठौर ने कहा कि संविदा कर्मचारी दिन रात मेहनत करते हैं उन्हें आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।