डीएओ ने शाम्हो में फसल क्षति का लिया जायजा
प्रखंड के तीनों पंचायत का डीएओ ने किया क्षेत्र भ्रमण... शाम्हो जिला पार्षद अमित कुमार के द्वारा किसानों को क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर डीएम की लिखे पत्र के बाद बुधवार

सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले सप्ताह मौसम में आये बदलाव के कारण कई दिनों तक तेज हवा व वर्षा के प्रकोप से रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। शाम्हो जिला पार्षद अमित कुमार के द्वारा किसानों को क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर डीएम की लिखे पत्र के बाद बुधवार को जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव फसल क्षति का जायजा लेने शाम्हो प्रखंड पहुंचे। डीएओ ने बताया कि अकबरपुर बरारी, एसएसबी वन और एसएसबी टू पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में घूमकर खेतों में हुए फसल नुकसान का जायजा लिया। डीएओ ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके बाद विभागीय प्रावधान के अनुरूप ही किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सकती है। जिला पार्षद अमित कुमार ने हिंदुस्तान को बताया कि मौसम में बदलाव के कारण प्रखंड क्षेत्र में मक्का की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। इसके अलावा भूसा बनाने की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है। उन्होंने डीएओ से प्रभावित किसानों की सूची तैयार कर क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।