Van Carrying School Children Overturns in Basti 11 Injured स्कूल वैन गड्ढे में पलटी, शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsVan Carrying School Children Overturns in Basti 11 Injured

स्कूल वैन गड्ढे में पलटी, शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला

Basti News - बभनान (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती के पैकोलिया क्षेत्र में बभनान-गौर मार्ग पर स्कूल से

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 16 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल वैन गड्ढे में पलटी, शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला

बभनान (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती के पैकोलिया क्षेत्र में बभनान-गौर मार्ग पर स्कूल से बच्चों को घर लेकर जा रही वैन का पहिया निकलने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। चारों पहिए ऊपर हो गए। इससे वैन में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला। एम्बुलेंस से सभी 11 बच्चों को सीएचसी गौर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार हुआ। दो भाई-बहनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वैन को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

पैकोलिया थानाक्षेत्र के बभनान-गौर मार्ग पर बीवीएस पब्लिक स्कूल बभनान स्थित है। यहां से 11 बच्चों को घर लेकर वैन उन्हें घर छोड़ने जा रही थी। रामापुर प्राथमिक विद्यालय के पास अचानक पहिया निकलने से वैन बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पास में चल रहे रामचरित मानस पाठ में शामिल लोग मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद स्थानीय लोगों ने वैन सीधा की। फिर वैन के शीशे को तोड़ बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी गौर पहुंचाया गया। वहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।

घायल बच्चों में से गौर थानाक्षेत्र के जयतापुर निवासी विनोद सिंह के पुत्र विधान सिंह और पुत्री अनन्या सिंह के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों भाई-बहन क्रमश: कक्षा 3 और एक में पढ़ते हैं। चिकित्सक डॉ. प्रवीन पटेल ने बताया कि अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। बच्चे हादसे से घबरा गए हैं। बाकी बच्चों को दूसरी गाड़ी से घर भेज दिया गया। थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचकर बच्चों का हाल जाना और वैन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।