मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई
नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में मंगलवार को मेधावी छात्रों को कुल 9 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसमें 14 छात्र और 7 छात्राएं शामिल हैं। यह छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को दी गई है जिनके...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में मंगलवार को मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसमें पंचशील के 14 छात्रों और महामाया बालिका इंटर कॉलेज की 7 छात्राओं को मिलाकर कुल 9 लाख रुपये की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.नीरज टंडन ने जानकारी दी कि शिक्षादान संस्था के माध्यम से यह छात्रवृत्ति उन छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई है। जिनके माता पिता ने आर्थिक विपन्नता के बावजूद भी संघर्ष करते हुए अपने बच्चे की पढ़ाई जारी रखवाई है। ये सभी बच्चे मेधावी हैं, अपनी शिक्षा के प्रति उनकी लगन और समर्पण सराहनीय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।