तमंचे से चलाई गोली मगर मुकदमा मारपीट में लिखा
Agra News - खंदौली के पीलीपोखर गांव में संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला किया। उसने तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया और गोली चलाई। घटना का वीडियो वायरल हो गया, लेकिन पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं...

खंदौली के गांव पीलीपोखर में संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे पर हमला बोला। तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया। गोली चलाई। फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामूली मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा लिखा है। वायरल वीडियो को थाना पुलिस ने नजरंदाज कर दिया। मुकदमा पीलीपोखर निवासी विष्णु कुमार ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि पैतृक संपत्ति को लेकर भाई से विवाद चल रहा है। 10 अप्रैल की शाम वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में बड़े भाई ने पकड़ लिया। तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया। खून बहने लगा। जान बचाने के लिए वह शोर मचाता हुआ घर की तरफ भागा। शोर सुनकर उसकी पत्नी बेबी घर से बाहर आ गई। उसने आरोपित भाई का अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह देख भाई ने गोली चलाई। घटना मोबाइल में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर पर मामूली मारपीट और जान से मारने की धमकी की धारा के तहत मुकदमा लिखा है। तमंचे से फायरिंग वीडियो में दिख रही है मगर खंदौली पुलिस की नजर में यह जानलेवा हमला नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।