IPL 2025 Daniel Vettori Claims Bat Test does not make any difference SRH Coach Says theyd checked when I was playing IPL में बैट टेस्ट से नहीं पड़ेगा फर्क, कोच विटोरी ने क्यों किया हैरतअंगेज दावा? कहा- काश तब भी जांच होती, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Daniel Vettori Claims Bat Test does not make any difference SRH Coach Says theyd checked when I was playing

IPL में बैट टेस्ट से नहीं पड़ेगा फर्क, कोच विटोरी ने क्यों किया हैरतअंगेज दावा? कहा- काश तब भी जांच होती

  • एसआरएच के हेड कोच डेनियल विटोरी ने आईपीएल में बैट टेस्ट को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि बल्ले के आकार की जांच से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

Md.Akram भाषाWed, 16 April 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
IPL में बैट टेस्ट से नहीं पड़ेगा फर्क, कोच विटोरी ने क्यों किया हैरतअंगेज दावा? कहा- काश तब भी जांच होती

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के हेड कोच डेनियल विटोरी ने बुधवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अंपायरों द्वारा बल्ले के आकार की जांच करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। विटोरी ने कहा कि काश उनके खेलने के दिनों में भी ऐसे मापदंड लागू होते। अंपायर बैट की जांच एक गेज (बल्ले के आकार को मापने वाला तिकोना पैमाना) से करते रहे हैं, जिससे बल्ले को गुजरना पड़ता है। इसका मकसद बड़े आकार के बल्ले के इस्तेमाल को खत्म करना है।

इस सत्र में मैदानी अंपायरों के पास मैच के दौरान बल्ले की जांच करने की छूट है। इसका ताजा उदाहरण कोलकाता नाइट राइडर्स के एनरिक नॉर्खिया हैं। मंगलवार को उनका बल्ला टेस्ट में विफल रहा, जिसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इसे बदलना पड़ा। विटोरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की पूर्व संध्या पर मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘काश जब मैं खेल रहा था तब भी उन्होंने बल्ले की जांच की होती।’’

ये भी पढ़ें:इतना एटीट्यूड...हेड से सुपरमार्केट में की गई ये डिमांड, SRH फैंस पर भड़के लोग

उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा। इन खिलाड़ियों को इस तरह की जांच से नियमित तौर पर गुजरना पड़ता है। अंपायर अक्सर ड्रेसिंग रूम में जाते हैं, इसलिए खिलाड़ियों को पता होता है कि उनके बल्ले नियमों के अनुसार हैं। इसमें बस एक सेकंड का समय लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा बल्ला रखने की कोशिश करने वालों पर रोक लगाएगा। अपने बल्ले को हालांकि उस गेज से गुजारना बहुत आसान है।’’ विटोरी ने कहा कि यह एसआरएच बल्लेबाजों के बीच चर्चा का विषय नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बल्ले के आकार में कमी आने की कोई संभावना है।

ये भी पढ़ें:KKR के 3 खिलाड़ी बैट टेस्ट में हुए फेल, अंपायर ने आंद्रे रसेल को भी नहीं 'बख्शा'

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘वास्तव में नहीं। मुझे लगता है कि जिस तरह से बल्ले बिना वजन बढ़ाए बड़े आकार के हो गये है, वह बल्ले निर्माताओं का कौशल है (जिसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए)। यह आज के दौर के बल्लेबाजी की मांग के अनुरूप है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल का हिस्सा है, विकास का हिस्सा है। ऐसा लगता है कि हर कोई छक्के और चौके का लुत्फ उठा रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले के आकार में कमी करने जा रहे हैं। मुझे इसकी (बल्ले की जांच) ज्यादा परवाह नहीं है।’’

ये भी पढ़ें:क्या स्टेन की भविष्यवाणी होगी सच? आने वाली है 17 अप्रैल! MI v SRH मैच पर निगाहें

विटोरी ने कहा कि उनकी टीम ईशान किशन के अपने पिछले फ्रेंचाइजी और वानखेड़े स्टेडियम के ज्ञान का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम मुंबई की मानसिकता और वे कुछ स्थितियों से कैसे निपटते हैं यह समझने के साथ पिच, ओस और उन सभी छोटी-छोटी चीजों को समझने में उनकी समझ का लाभ उठाना चाहेंगे। ऐसा नहीं करना मूर्खता होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और बाकी कोचों के लिए उनके पास इस समय बहुत ज्ञान है, ऐसे इस लिए भी है क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।’’