इतना एटीट्यूड...ट्रैविस हेड से सुपरमार्केट में की गई ये डिमांड, SRH फैंस पर भड़के लोग; ‘नो’ की याद दिलाई
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ट्रैविस हेड ने सुपरमार्केट में फैंस के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया। हेड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में खेल रहे हैं। हेड सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का हिस्सा हैं। हेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें वह एसआरएच फैंस की सेल्फी की डिमांड को ठुकराते हुए नजर आ रहे हैं। हेड जब सुपरमार्केट में पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनसे सेल्फी की गुजारिश की थी। हालांकि, हेड ने विनम्रतापूर्वक फैंस से कई बार 'नो' बोला। इसके बावजूद फैंस ने कंगारू बल्लेबाज का पीछा नहीं छोड़ा। वहीं, एक शख्स को वीडियो में कहते सुना गया कि हेड बहुत ज्यादा एटीट्यूड दिखा रहे हैं।
फैंस द्वारा सुपरमार्केट में हेड से लगातार सेल्फी के लिए पूछने पर प्राइवेसी की बहस छिड़ गई है। कई लोग सोशल मीडिया पर फैंस के बर्ताव को लेकर भड़के हुए हैं और 'नो' की याद दिलाई। लोग कह रहे हैं कि 'ना मतलब ना' को समझना चाहिए। एक यूजर ने रेडिट पर वीडियो को लेकर कमेंट किया ''हैदराबाद में एक और इंफ्लुएंसर ट्रैविस हेड को फोटो के लिए परेशान कर रहा है। उन्हें इतनी हिम्मत कहां से मिलती है? दूसरे यूजर ने निराशा व्यक्त करते हुए फैंस के व्यवहार को "घृणित और आक्रामक" करार दिया। तीसरे ने देश में एक मेहमान के प्रति दिखाए गए "बुनियादी शिष्टाचार की कमी" की आलोचना की।
वहीं, कई यूजर को लगा कि इंफ्लुएंसर्स लोगों की प्राइवेसी में बेवजह दखल दे रहे हैं, खासकर शहरी क्षेत्रों में। कुछ लोगों ने हेड के लिए सहानुभूति व्यक्त की, जो लंबा आईपीएल सीजन के लिए भारत में हैं। कुछ ने सवाल किया कि क्या ऐसे फैंस वास्तव में खेल की परवाह करते हैं? कइयों ने कहा कि वीडियो "देखना मुश्किल" था। एक यूजर ने दुख जाहिर किया कि “इस तरह के फैंस असली फैंस को बदनाम करते हैं।”
ट्रैविस हेड ने आईपीएल 2025 में अब तक पांच मैचों में 148 रन जोड़े हैं। उन्होंने शुरुआती दो मैचों (67, 47) में जबर्दस्त बल्लेबाजी की लेकिन अगले तीन मुकाबलों में बल्ला नहीं चला। एसआरएच मौजूदा सीजन में लगातार चार मैच गंवा चुकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। उसे एकमात्र जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली। एसआरएच को अगला मैच 12 अप्रैल को हैदराबाद में पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेलना है।