DC vs SRH Travis Head vs Mitchell Starc Stats in professional cricket IPL 2025 ट्रैविस हेड के 'दुश्मन नंबर वन' हैं मिचेल स्टार्क, रन बनाने में कांपती है टांगे; आंकड़े हैरान करने वाले, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs SRH Travis Head vs Mitchell Starc Stats in professional cricket IPL 2025

ट्रैविस हेड के 'दुश्मन नंबर वन' हैं मिचेल स्टार्क, रन बनाने में कांपती है टांगे; आंकड़े हैरान करने वाले

  • प्रोफेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रैविस हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों का आमना सामना कुल 8 बार हुआ है जिसमें 6 बार स्टार्क ने उनका शिकार किया है। इस दौरान हेड स्टार्क के खिलाफ मात्र 18 ही रन बना पाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैविस हेड के 'दुश्मन नंबर वन' हैं मिचेल स्टार्क, रन बनाने में कांपती है टांगे; आंकड़े हैरान करने वाले

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में एसआरएच के सलामी बल्लेबाज फुस्स साबित हुए। इस मैच में हेड का बल्ला ना चलने की भविष्यवाणी कई क्रिकेट पंडित मैच शुरू होने से ही पहले ही कर चुके थे, क्योंकि उनके सामने मिचेल स्टार्क जो थे। दरअसल, प्रोफेशनल क्रिकेट में ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के खिलाफ काफी खराब रहा है और क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी हेड ने 22 के निजी स्कोर पर स्टार्क के हाथों आउट होकर सच कर दिखाई।

ये भी पढ़ें:300 का सपना देख रही SRH के 200 रन बनाने में छूटे पसीने, हेड-क्लासेन फेल

प्रोफेशनल क्रिकेट में मिचेल स्टार्क के खिलाफ ट्रैविस हेड के रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों का आमना सामना कुल 8 बार हुआ है जिसमें 6 बार स्टार्क ने उनका शिकार किया है। इस दौरान हेड स्टार्क के खिलाफ मात्र 18 ही रन बना पाए। हेड जहां बाकी गेंदबाजों के लिए हैवान बने हुए हैं, वहीं स्टार्क के खिलाफ रन बनाने और क्रीज पर टिकने रहने में उनकी टांगे कांपती है।

बात मुकाबले की करें तो, दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 163 के स्कोर पर ढेर किया। स्टार्क ने इस मैच में ट्रैविस हेड समेत कुल 5 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:ये रोहित शर्मा तीन-चार साल पहले वाले नहीं...संजय मांजरेकर ने किया तल्ख दावा

164 रनों के टारगेट का पीछा डीसी ने महज 16 ओवर में कर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। हालांकि पॉइंट्स टेबल में वह अभी भी नंबर-1 पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़ नहीं पाई है। डीसी इस समय दूसरे तो आरसीबी टॉप पर है।

डीसी के लिए इस रन चेज के हीरो 40 साल के फाफ डुप्लेसी रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |