DC vs SRH Sunrisers Hyderabad dreaming of 300 had to struggle to score 200 runs Travis Head Heinrich Klaasen failed 300 का सपना देख रही SRH के 200 रन बनाने में छूटे पसीने, हेड-क्लासेन फेल; इस युवा खिलाड़ी ने जीता दिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़DC vs SRH Sunrisers Hyderabad dreaming of 300 had to struggle to score 200 runs Travis Head Heinrich Klaasen failed

300 का सपना देख रही SRH के 200 रन बनाने में छूटे पसीने, हेड-क्लासेन फेल; इस युवा खिलाड़ी ने जीता दिल

  • आज उनका तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में जारी है, यहां पहले बैटिंग करते हुए टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 163 के स्कोर पर सिमट गई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
300 का सपना देख रही SRH के 200 रन बनाने में छूटे पसीने, हेड-क्लासेन फेल; इस युवा खिलाड़ी ने जीता दिल

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में 300 रन का सपना लेकर उतरी थी, मगर अब एक पारी में 200 रन बनाने में भी उनके पसीने छूट रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा 286 रन का स्कोर खड़ा किया था, मगर उसके बाद लगातार 2 मैचों में टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। आज उनका तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में जारी है, यहां पहले बैटिंग करते हुए टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 163 के स्कोर पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें:भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में खुद टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। पावरप्ले में टीम ने अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतिश रेड्डी और ट्रैविस हेड समेत चार विकेट गंवाए। हेड ने 12 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा तीनों बैटर फेल साबित हुए।

टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद सारी उम्मीदें हेनरिक क्लासेन से थी, मगर वह भी 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। वो तो 23 साल के अनिकेत वर्मा ने 74 रनों की धुआंधार पारी खेल हैदराबाद की लाज बचा ली, नहीं तो टीम बड़ा स्कोर बनाने के चक्कर में 100 रन के अंदर भी ढेर हो जाती।

ये भी पढ़ें:ये रोहित शर्मा तीन-चार साल पहले वाले नहीं...संजय मांजरेकर ने किया तल्ख दावा

हैदराबाद की बैटिंग यूनिट को तहस-नहस करने में मिचेल स्टार्क ने अहम रोल निभाया, जिन्होंने 5 विकेट हॉल लिया। स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन खर्च किए। स्टार्क ने हेड, किशन और रेड्डी को आउट कर हैदराबाद को घुटने टेकने पर मजबूर किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 6ठे पायदान पर है, अगर आज के मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ता है तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है।