IPL में बढ़ेगा रोमांच, 156किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मयंक यादव की हुई वापसी
- तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़ गए हैं। लखनऊ के मयंक पिछले कुछ समय से पीठ और पैर की चोट से जूझ रहे थे।

लखनऊ सुपर जायंट्स फैंस के लिए आईपीएल 2025 के दौरान एक अच्छी खबर सामना आई है। तेज गेंदबाज मयंक यादव की टीम में वापसी हो गई है। चोट के कारण लखनऊ के सात मैचों से बाहर रहे मंयक जल्द ही आईपीएल के जारी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मयंक यादव टीम से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मयंक की वापसी से तीन मैच हार चुकी लखनऊ की बॉलिंग यूनिट मजबूत होगी।
मयंक यादव पीठ और पैर की चोट के कारण अब तक टीम इंडिया और लखनऊ सुपर जायंट्स से बाहर रहे हैं। वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे थे। हालांकि तेज गेंदबाज अब ठीक है और मंगलवार को ही टीम होटल पहुंच गया। लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगा, जिसमें मयंक खेल सकते हैं।
मंयक ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और 4 मैचों में 7 विकेट लिए थे। साइड स्ट्रेन के कारण वह बाहर हो गए थे। पिछले सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने तीन मैचों में 4 विकेट लिए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में सात मैचों में तीन मैच जीते हैं और चार मुकाबले गंवाए हैं।