BPSC TRE: 28 अप्रैल को होगी बिहार के 8228 शिक्षकों की काउंसलिंग, जानें डिटेल्स
BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा तीसरे चरण में चयनित जिन शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग अधूरी रह गई है या वे अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें एक और मौका शिक्षा विभाग ने दिया है। ऐसे 8228 शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा तीसरे चरण में चयनित जिन शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग अधूरी रह गई है या वे अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें एक और मौका शिक्षा विभाग ने दिया है। ऐसे 8228 शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। काउंसिलिंग इनके आवंटित जिले में होगी। विभाग ने यह भी कहा है कि काउंसिलिंग के लिए यह अंतिम मौका दिया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले बिहार शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक (हेड टीचर) पदों के लिए सफल उम्मीदवारों का जिला आवंटन कर दिया था। शिक्षा विभाग ने सॉफ्टवेयर की सहायता से जिला आवंटन की लिस्ट जारी की थी। शिक्षा विभाग के द्वारा 35333 अभ्यर्थियों में से 32688 उम्मीदवारों को जिला आवंटन किया गया है। शेष बचे 2645 उम्मीदवारों से फिर से 3 जिला विकल्प मांगे जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को उनके विकल्प (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) के आधार पर जिला आवंटित किया जाएगा।
जिला आवंटन के बाद अब उम्मीदवारों से ब्लॉक के ऑप्शन मांगे जाएंगे।
बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से जिला आवंटन के लिए 3 विकल्पों को मांगा गया था। जिला आवंटन से पहले बीपीएससी द्वारा अनुशंसित 36947 की चार चरणों में काउंसलिंग करायी गयी। उम्मीदवारों की 9 दिसंबर से 13 दिसंबर, 8 जनवरी से 9 जनवरी, 10 फरवरी से 18 मार्च 2025 को काउंसलिंग सम्पन्न हुई। इसके बाद 35386 शिक्षकों को ऑनलाइन 3-3 जिला आवंटन के लिए विकल्प दिए गए।
पदस्थापन हेतु विकल्प देने वाले कुल 35386 स्थानीय निकाय शिक्षकों में से कुल 35333 शिक्षकों के ही सभी कागजात / दस्तावेज काउन्सिलिंग के दौरान सही पाये गये थे।
अब उम्मीदवारों से ब्लॉक आवंटन करने के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। उम्मीदवारों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपने लॉग इन आईडी के जरिए से ब्लॉक का विकल्प घटते क्रम (Descending Order) में भरना होगा। यानी, पहले उस ब्लॉक का विकल्प भरें जहाँ आप सबसे पहले जाना चाहते हैं, फिर उसके बाद अपनी दूसरी प्रिफरेंस के ब्लॉक का ऑप्शन चुनें। ब्लॉक का आवंटन उम्मीदवारों द्वारा दी गई अधिमानता (Preference) और उनकी मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
अगर उम्मीदवार की मेरिट के अनुसार ब्लॉक विकल्पों में से कोई ब्लॉक उपलब्ध नहीं होता है, तो उन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से यथासंभव नजदीक का रिक्त पद वाला ब्लॉक आवंटित किया जाएगा।