Essay Competition at SKJ Law College on Ambedkar s Impact on Indian Constitution लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच हुई निबंध प्रतियोगिता, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEssay Competition at SKJ Law College on Ambedkar s Impact on Indian Constitution

लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच हुई निबंध प्रतियोगिता

मुजफ्फरपुर के एसकेजे लॉ कॉलेज में बुधवार को एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने डॉ. बीआर आंबेडकर के सामाजिक न्याय, कानूनी परिप्रेक्ष्य और अस्पृश्यता उन्मूलन जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच हुई निबंध प्रतियोगिता

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज में बुधवार को निबंध प्रतियोगिता हुई। इसका आयोजन कॉलेज के एससटी-एसटी सेल की ओर से किया गया। इसमें कॉलेज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता का विषय डॉ. बीआर आंबेडकर : भारतीय संविधान के पीछे दूरदर्शिता, आधुनिक भारत में जातिगत भेदभाव : एक कानूनी परिप्रेक्ष्य, सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण पर अंबेडकर का प्रभाव, अस्पृश्यता का उन्मूलन : मुद्दे और चुनौतियां और आधुनिक भारत को आकार देने में डॉ. आंबेडकर की भूमिका आदि था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं के बीच विधिक संकल्पनाओं का विकास होता है। मौके पर प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उपप्राचार्य प्रो. बीएम आजाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, नैक समन्वयक प्रो. आशुतोष कुमार, एससी-एसटी सेल के संयोजक प्रो. अभिषेक आनंद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।