Free Electricity Connections for 600 000 Farmers Under Agricultural Scheme राज्य के छह लाख किसानों को मिला बिजली कनेक्शन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFree Electricity Connections for 600 000 Farmers Under Agricultural Scheme

राज्य के छह लाख किसानों को मिला बिजली कनेक्शन

राज्य के छह लाख किसानों को कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादन बढ़ाना, किसानों की लागत कम करना और समय पर बिजली उपलब्ध कराना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
राज्य के छह लाख किसानों को मिला बिजली कनेक्शन

राज्य के छह लाख किसानों को अब तक कृषि कनेक्शन दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। बिजली कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादन को बढ़ाना, किसानों की लागत को कम करना तथा उन्हें समय पर बिजली की सुविधा देना है। राज्य भर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करें। आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है। एक बार आवेदन करने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर यथाशीघ्र कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान को जल्द से जल्द कृषि कनेक्शन मिले, जिससे वह आधुनिक सिंचाई तकनीकों का लाभ उठा सके और अपनी उपज में वृद्धि कर सके।

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत किसानों को मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही पटवन कार्यों के लिए बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय, कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट (nbpdcl.co.in / sbpdcl.co.in) या सुविधा एप से आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।