जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ 27 को करेगा कर्पूरी संवाद
जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ 27 अप्रैल को कर्पूरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसको लेकर बुधवार को प्रकोष्ठ की बैठक महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ 27 अप्रैल को कर्पूरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसको लेकर बुधवार को प्रकोष्ठ की बैठक महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा के सूतापट्टी स्थित आवास पर हुई। अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सहनी ने कहा कि वर्तमान सरकार के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार उनके सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव उपाय कर रही है।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, हरिओम कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, शिशिर कुमार नीरज, प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चन्द्रवंशी, महानगर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवशंकर साह, पंकज किशोर, पप्पू, सुनील पाण्डेय, श्यामसुदंर पटेल, बबलू पटेल, रामप्रवेश सहनी, मणिभूषण मंडल ने भी विचार रखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।