Chennai Super Kings loses five consecutive games in IPL history first time Kolkata Knight Riders beat csk by 8 wickets कोलकाता के खिलाफ चेपॉक में चेन्नई के शेर हुए ढेर, पहली बार लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai Super Kings loses five consecutive games in IPL history first time Kolkata Knight Riders beat csk by 8 wickets

कोलकाता के खिलाफ चेपॉक में चेन्नई के शेर हुए ढेर, पहली बार लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया

  • चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 18वां सीजन अब तक बेहद खराब रहा है। टीम ने लीग के इतिहास में पहली बार लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं। कोलकाता ने शुक्रवार को चेन्नई को 8 विकेट से हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
कोलकाता के खिलाफ चेपॉक में चेन्नई के शेर हुए ढेर, पहली बार लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में लगातार पांचवें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई ने लगातार इतने मुकाबले हारे हैं। चेपॉक में चेन्नई ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है, जोकि पहली बार हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 59 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। कोलकाता की छह मैचों में यह तीसरी जीत है। 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पांचवें ओवर में अंशुल काम्बोज ने क्विंटन डी कॉक 16 गेंदों में (23) को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया।

चेन्नई की लगातार पांचवीं हार

इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद ने सुनील नरेन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। सुनील नारायण ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के लगाते हुए (44) रनों की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे (20) और रिंकू सिंह (15) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। चेन्नई की छह मैचों में यह पांचवीं हार है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अंशुल काम्बोज और नूर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। चेन्नई को बेंगलुरु, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और कोलकाता ने हराया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 16 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। डेवन कॉन्वे (12) को मोईन अली ने पगबाधा आउटकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद पांचवें ओवर में हर्षित राणा ने रचिन रविंद्र (चार) को आउटकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद विजय शंकर और शिवम दुबे ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें:मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सबसे उम्रदराज कप्तान बने

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने विजय शंकर 21 गेंद में (29) रन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 20 रन जोड़ कर अपने पांच विकेट गवां दिये। 17.2ओवर में चेन्नई के 79 रन पर नौ विकेट गिर चुके थे। ऐसे संकट के समय शिवम दुबे और अंशुल कांबोज ने संघर्ष पूर्ण पारी खेली और टीम के स्कोर को पार पहुंचाया।

चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरो में नौ विकेट पर 103 रन बनाये। शिवम दुबे 29 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। काम्बोज ने (नाबाद तीन) रन बनाये। शिवम दुबे और काम्बोज के बीच आखिरी विकेट के लिए 34 रनों की अवजित साझेदारी हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने तीन विकेट, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। वैभव अरोड़ और मोईन अली ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।