MS Dhoni furious after CSK fifth consecutive defeat Said It has been quite a few nights that has not gone our way CSK को इस कदर हारता देख थक चुके हैं धोनी, बोले- आज ही नहीं इस सीजन कई बार…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni furious after CSK fifth consecutive defeat Said It has been quite a few nights that has not gone our way

CSK को इस कदर हारता देख थक चुके हैं धोनी, बोले- आज ही नहीं इस सीजन कई बार…

  • एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा कि बस आज ही नहीं इस सीजन कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की जरूरत है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
CSK को इस कदर हारता देख थक चुके हैं धोनी, बोले- आज ही नहीं इस सीजन कई बार…

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक के मैदान पर खेले गए इस मैच को सीएसके ने 8 विकेट से अंतर से गंवाया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 ही रन बोर्ड पर लगा पाई, जिसे कोलकाता ने 10.1 ओवर में ही चेज कर लिया। सीएसके की इस शर्मनाक हार के बाद धोनी का कहना है कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी।

ये भी पढ़ें:CSK का पॉइंट्स टेबल में बंटाधार, KKR ने टॉप-4 में बनाई जगह; ये टीम हुई बाहर

मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘‘बस आज ही नहीं इस सीजन कई बार चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई हैं। हमें देखना होगा कि हम कहां गलती कर रहे हैं और उन्हें सुधारना होगा। हमें गहन चिंतन की जरूरत है। स्थिति चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमें उससे निपटना चाहिए था। स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। गेंद रुक कर आ रही थी और वैसे स्पिन आक्रमण के सामने यह मुश्किल होता है। आप विकेट गंवा देते हैं तो मैच में वापस आना मुश्किल होता है।’’

पावरप्ले में सीएसके ने 2 विकेट के नुकसान पर मात्र 31 रन बनाए थे, अपने सलामी बल्लेबाजों को डिफेंड करते हुए कैप्टन कूल ने कहा, ‘‘जरूरी बात यह है कि परिस्थितियों को देखें, कुछ मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, अपनी ताकत पर भरोसा करें और ऐसे शॉट खेलें जो आप खेल सकते हैं। किसी और के खेल से मेल नहीं खाएं। हमारे सलामी बल्लेबाज अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं, क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं, वे जोर से नहीं खेलते या लाइन के पार हिट करने की कोशिश नहीं करते। स्कोरकार्ड देखकर हताश न होना महत्वपूर्ण है।"

ये भी पढ़ें:चेपॉक में चेन्नई के शेर हुए ढेर, पहली बार लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया

उन्होंने आगे कहा, "अगर हम अपने लाइनअप के साथ 60 रन की तलाश शुरू में करते हैं तो यह हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा। साझेदारी करें, शायद बीच के और बाद के ओवरों में फ़ायदा उठाएँ और अगर हम विकेट खो देते हैं, तो मध्य क्रम को अपना काम अलग तरीके से करना होगा। और ज़ोर से खेलने में काफी देरी होगी।’’

चेन्नई की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवी हार है, वहीं चेपॉक में उन्होंने यह लगातार तीसरा मैच गंवाया है। यह दोनों ही घटना चेन्नई की टीम के साथ आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुई है। वहीं 103 का यह स्कोर उनका चेपॉक में सबसे लोएस्ट स्कोर भी है।