चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर मुंबई के खिलाफ मुकाबले में बनाया था। चेन्नई आईपीएल 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 79 रन ही बना सकी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा लोएस्ट स्कोर भी वानखेड़े स्टेडियम में बना है। आईपीएल 2022 में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में चेन्नई की टीम 16 ओवर में 97 रन ही बना सकी।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन हर मैच के साथ खराब होता जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेपॉक में खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी।
आईपीएल के पहले सीजन (2008) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 109 रन ही बना पाई थी। इस मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17.4 ओवर में 109 रन बनाए थे। चेपॉक में सबसे लोएस्ट स्कोर बेंगलुरु के नाम है। आरसीबी की टीम 70 रनों पर ढेर हो गई थी।