सीमा सटे नेपाल में ब्राउन सुगर के साथ तीन भारतीय पकड़े गए
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीमा सटे नेपाल के नवल परासी जिले के पाल्हिनन्दन नगरपालिका

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीमा सटे नेपाल के नवल परासी जिले के पाल्हिनन्दन नगरपालिका तीन के दुर्गा मंदिर चौक के समीप नेपाल सशस्त्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में तीन भारतीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से ब्राउन सुगर बरामद हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद जिला पुलिस कार्यालय परासी को सौंप दिया गया है।
पश्चिमी नवलपरासी के मोबाइल गस्ती टोली के सहायक निरीक्षक सहदेव चौधरी ने बताया कि सात सदस्यीय मोबाइल गश्ती टीम के साथ शुक्रवार दोपहर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। तलाशी लेने पर 149 पैकेट में ब्राउन सुगर जैसा भूरा पाउडर मिला।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान अमरजीत, कपिल देव साहनी व दिलीप गौतम के रूप में हुई है। सभी महराजगंज जिले के निवासी बताए गए। नवल परासी के सूचना अधिकारी वीर दत्त पंथ ने बताया कि मामला मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने जांच तेज कर दी है। ताकि नेटवर्क के अन्य संदिग्धों का पता लगाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।