308 विद्यार्थियों को मिलेगी नौकरी, इंटरव्यू में चयनित
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालीटेक्निक धनेवा-धनेई में दूसरे दिन भी मेगा प्लेसमेंट

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालीटेक्निक धनेवा-धनेई में दूसरे दिन भी मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें 58 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ। इसके पहले गुरुवार को 406 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ था। दो दिनों में 464 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार हुआ, जिसमें 308 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
पीटीओ देशदीपक सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से तीन सदस्यीय टीम ने साक्षात्कार की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इसमें दो दिनों तक प्री प्लेसमेंट टाक का आयोजन हुआ। इसमें साक्षात्कार के दौरान 308 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इन्हें जुलाई के अंतिम सप्ताह में डीएटी पद पर ज्वाइनिंग दी जाएगी। 17500 रुपये प्रतिमाह सेलरी दी जाएगी। इसके साथ ही कैंटीन, ट्रांसपोरेशन समेत अनेक सुविधाएं भी दी जाएंगी। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान नोडल प्रधानाचार्य दिनेश, कार्यवाहक प्राचार्य सुरेश कुमार, डॉ. महेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप यादव, जेपी सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।