प्राइवेट पार्ट काटा, सिर धड़ से अलग किया, बांका में युवक का बेरहमी से मर्डर
बांका जिले के अमरपुर में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया और सिर धड़ से अलग कर लाश को फेंक दिया गया।

बिहार के बांका जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया। साथ ही प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया। सिर कटी हुई लाश शुक्रवार को अमरपुर के रामपुर एवं केंदुआर गांव के बीच मिली। शव के पास रखे बैग और अन्य सामान से मृतक की पहचान बिहारी यादव (35) के रूप में की गई। उसके तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी का आरोप है कि वह अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने अमरपुर थाने गई थी, लेकिन उसे भगा दिया गया। बिहारी यादव सोमवार से गायब था।
हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण भड़क गए और इंग्लिश मोड़-शंभूगंज रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश का प्रयास किया। एक घंटे बाद जाम हटाया गया। अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और की गई, फिर लाश को रामपुर गांव के समीप डांड में फेंका गया। पहचान छिपाने के लिए सिर को दूसरी जगह छिपा दिया गया। उन्होंने कहा कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, हत्यारे को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
कोलकाता में ट्रक ड्राइवर था बिहारी यादव
मृतक की पत्नी ने बताया कि बिहारी यादव कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। उसने सोमवार सुबह घर लौटने की बात कही थी। सोमवार को बिहारी ने अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि वह इंग्लिश मोड़ पहुंच गया है। इसके बाद काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया।
थाने पहुंची पत्नी को पुलिस ने डांटकर भगा दिया
बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी ने आरोप लगाया कि जब उसके पति घर नहीं लौटे, तो वह अनहोनी की आशंका से अपनी सास के साथ अमरपुर थाना गई थी। वहां पुलिसकर्मियों ने उसे डांटकर भगा दिया था। अगले दो दिनों तक भी उसके पति घर नहीं पहुंचे, तो दोबारा वह थाने गई और पति को ढूंढने की गुहार लगाई।
रिंकू ने कहा कि अगर पुलिस ने पहले दिन ही उसकी शिकायत पर ध्यान दिया होता तो उसके पति जिंदा होते। इस हत्याकांड से केंदुआर गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहारी यादव कोलकाता में ट्रक चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। उसका गांव में किसी से विवाद नहीं था। उसकी इतनी बेरहमी से हत्या कर दी जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था।