accident on basti ayodhya highway double decker bus collides with truck 2 dead many injured बस्‍ती-अयोध्‍या हाईवे पर हादसा: डबल डेकर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत; कई घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident on basti ayodhya highway double decker bus collides with truck 2 dead many injured

बस्‍ती-अयोध्‍या हाईवे पर हादसा: डबल डेकर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत; कई घायल

  • बस्‍ती-अयोध्‍या लेन पर हुए इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस चौकी के सिपाहियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सीएचसी भेजा।

Ajay Singh संवाददाता, बस्‍तीSat, 12 April 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
बस्‍ती-अयोध्‍या हाईवे पर हादसा: डबल डेकर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत; कई घायल

यूपी के बस्‍ती के छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत कस्बे के सामने बीती रात लगभग 12 बजे बस्ती-अयोध्या लेन पर खडी ट्रक में गोरखपुर से राजस्थान जा रही एक डबल डेकर बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 7 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने सूचना है। मौके पर पहुंचे चौकी के सिपाहियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सीएचसी भेजा।

चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी विक्रमजोत के समीप अयोध्या जाने वाले लेन में एक ट्रक में पीछे से आ रही डबल डेकर यात्री बस से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चालक समेत दो की मौत और सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मृतक की पहचान भीम राम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार व एक व्यक्ति की पहचान नही की जा सकी है।

ये भी पढ़ें:यूपी के 4512 स्‍कूलों में शिक्षकों की भर्ती अब राजकीय के नियमों से, ये है तैयारी

घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया, जहा से उन्हें मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर किया गया । दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को क्रेन के जरिए हटाया जा चुका है। यातायात सुचारू रूप से खोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में मौसम की बदली चाल, आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट; चिंता में किसान

ये हैं घायल

1. रोहित सिंह पुत्र चितरंजन सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी परसौनी, थाना दताही, जनपद मोतिहारी, बिहार

2. मटेसर साहनी पुत्र लाल बहादुर उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी सलेमपुर मलाही टोला, थाना सिघवलिया, जनपद गोपालगंज, बिहार

3. सोनेलाल साहनी पुत्र लालबहादुर साहनी उम्र 36 वर्ष, निवासी सलेमपुर मलाही टोला, थाना सिघवलिया, जनपद गोपालगंज, बिहार

4. सीमा खातून पत्नी सिराज मो0, उम्र 40 वर्ष, निवासी पतौरा, जनपद मोतिहारी, बिहार

5. किस नन्दन पुत्र सत्यदेव उम्र 38, जहांगीरपुर, थाना रायपुर भाटा, जिला मोतिहारी, बिहार

6. विक्की कुमार पुत्र स्वामी प्रसाद, उम्र 32 वर्ष, निवासी यादवपुर, जनपद गोपालगंज, बिहार

7. रणधीर सिंह पुत्र राम किशोर उम्र 32 वर्ष, निवासी विशुनपुर बसंत, थाना फेनहरा, जनपद मोतिहारी, बिहार