रोहिन नदी से अवैध खनन का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सूर्यपुरा टोला सेमरा के दर्जनों

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सूर्यपुरा टोला सेमरा के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा। गांव के बगल से गुजर रही रोहिन नदी से मिट्टी व भाठ खनन का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार शिकायत पर तहसील प्रशासन ने 3 फीट गहरा गड्ढा कर मिट्टी खनन की बात कही थी। जबकि खनन करने वाले मौके से 15 फीट से अधिक गहरा खुदाई कर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने तहसीलदार कर्ण सिंह को ज्ञापन सौंप कर गलत तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। खनन मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहसील प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोहित नदी में गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी का खनन करने पर पहाड़ से आने वाले पानी में बच्चे या जानवर गिर कर बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। आरोप लगाया कि ग्रामीण जब भी खनन करने से मना कर रहे हैं तो कार्रवाई करने की बजाय ग्रामीणों को ही धमकाया जाता है। इस दौरान दीपक शुक्ला, श्याम बिहारी, अविनाश गौड़, नीरज यादव, सूरज गुप्ता, शारदा चौधरी, राधिका, रंगलाल गौड़, सुशीला, लक्ष्मी, आशा, शकुंतला, अमरजीत, सीताराम, अनीता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।