38 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर हल्की बारिश में पानी, विरोध जताया
Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक बाजार को निचलौल से जोड़ने वाले चौक-निचलौल सड़क अब विवादों में घिर गई है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा करी
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक बाजार को निचलौल से जोड़ने वाले चौक-निचलौल सड़क अब विवादों में घिर गई है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 38 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई यह सड़क अभी पूरी तरह से इस्तेमाल में भी नहीं आई थी कि टीकर-परसौनी चौराहे पर जलजमाव की समस्या सामने आ गई। इस जलजमाव के कारण राहगीरों और स्थानीय दुकानदारो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुल के एप्रोच निर्माण में गड़बड़ी की गई है। टीकर परसौनी चौराहा पर जो पुल बना है, उसके एप्रोच की लंबाई पर्याप्त नहीं रखी गई, जिससे सड़क की शुरुआत में ही जगह काफी नीची रह गई है। इसका नतीजा यह हुआ कि हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी भर गया और राहगीरों के लिए यह मार्ग खतरनाक बन गया। कवीन्द्र पांडेय, विशाल जायसवाल, भिखारी जायसवाल, संतोष शर्मा, विनोद मिश्रा, बारकल्लाह, बकरीदन, सनौव्वर,तैयब अंसारी और प्रदीप शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर खुलकर विरोध जताया है। लोगों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि पुल के एप्रोच की लंबाई बढ़ाई जाए और जल निकासी की व्यवस्था ठीक की जाए।
इस संबंध में अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खंड डीपी सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत होगी तो इसकी जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।