Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi shaheen bagh huge fire engulfs residential building cars burn no casualty all latest updates
तड़के दिल्ली के शाहीन बाग में भड़की भयंकर आग, चपेट में आए कई वाहन,क्या थी वजह?
- दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गुरुवार सुबह तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। आग ने इमारत के एक बड़े हिस्से को जला दिया। इस घटना के दौरान तीन से चार कारें भी इसकी चपेट में आ गईं। पुलिस के अनुसार,आग लगने की सूचना सुबह 4 बजे मिली।
Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 17 April 2025 11:34 AM

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में गुरुवार सुबह तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई। आग ने इमारत के एक बड़े हिस्से को जला दिया। इस घटना के दौरान तीन से चार कारें भी इसकी चपेट में आ गईं। पुलिस के अनुसार,आग लगने की सूचना सुबह 4 बजे मिली। जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया।
आग पर काबू पाने के लिए कुल आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिलें हैं और नीचे पार्किंग की जगह बनी हुई है। हालांकि, पुलिस ने पुष्टि की है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के अनुसार ये आग शाहीन बाग के एफसी7,नाना रोड के पास की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।