संस्थान की पार्किंग रेलिंग काटने के आरोपियों पर मुकदमा
देहरादून में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर में जबरन तोड़फोड़ और स्टाफ को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। वार्डन और हेड गार्ड ने पुलिस में तहरीर दी है। अज्ञात आरोपियों ने 24 मार्च और 13...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च इन फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन (पीडीयूसीटीआरएफए) सुद्धोवाला में जबरन तोड़फोड़ और स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामले में दो नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
संस्थान के वार्डन दिनेश चंद्र पोखरियाल और हेड गार्ड रायदास वर्मा ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि 24 मार्च को शाम 6.15 बजे दो कारों और एक स्कूटर में सवार कुछ अज्ञात लोग संस्थान परिसर में पहुंचे। इन लोगों ने मुख्य गेट के बाहर स्थित पार्किंग एरिया में तारबाड़ कर बनाई गई सीमारेखा को जबरन काट डाला। उस समय सिक्योरिटी गार्ड यशपाल सिंह और संजीव बंशल ड्यूटी पर तैनात थे। प्रशासन ने घटना के अगले दिन 25 मार्च को इसकी मरम्मत करवाई। आरोप है कि 13 अप्रैल को लगभग 11.25 बजे दोबारा वही आरोपी मौके पर पहुंचे। गार्डों, वार्डन और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ की मौजूदगी में फिर से तारबाड़ को काट दिया। जब ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुमित कुमार, मोहन प्रसाद और हेड गार्ड रायदास वर्मा ने घटनाक्रम का वीडियो बनाना चाहा तो प्रवीण भारद्वाज और गुरप्रीत सिंह एडवोकेट ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।