बुलंदशहर: अधेड़ का शव खेत में पड़ा मिला, पुलिस जांच में जुटी
Bulandsehar News - बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में एक मुर्गी फार्म के पास खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

बुलंदशहर। स्याना कोतवाली क्षेत्र के बुगरासी रोड स्थित एक मुर्गी फार्म के समीप खेत में अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। शव को देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को क्षेत्र के बुगरासी रोड स्थित एक मुर्गी फार्म के समीप एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। देखने में उसकी उम्र करीब 55 साल लग रही थी। मुर्गी फार्म संचालक और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से पुलिस अधेड़ की शिनाख्त में जुटी है।
कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह क्षेत्र के एक मुर्गी फार्म के समीप खेत में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।