Kushinagar Villagers Face Difficulties Due to Poor Drainage System जल निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Villagers Face Difficulties Due to Poor Drainage System

जल निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

Kushinagar News - कुशीनगर के नंदलाल छपरा गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क पर पानी जमा रहने से आवागमन बाधित हो रहा है और मच्छरों की वृद्धि से महामारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 17 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
जल निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के नंदलाल छपरा गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे गांव की मुख्य सड़क पर जल जमाव बना रहता है, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है।

नन्दलाल छपरा गांव में जल निकासी नहीं होने से मुख्य सड़क पर ही घरों का गंदा पानी बहता है। इस मार्ग से वृन्दावन, सोनवल, पचफेड़ा, सोहनपुर, जोगी छपरा सहित दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना रहता है। गांव के आबादी के पास घरों का गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे गांव में महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान अख्तर अंसारी व समाजसेवी शिवम चौबे ने सदर विधायक मनीष जायसवाल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिये विधायक निधि से कार्य करवाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।