CBSE 10th, 12th result: रिजल्ट का स्टूडेंट्स को इंतजार, नंबरों से असंतुष्ट होने पर आंसर शीट ऑनलाइन देख सकेंगे स्टूडेंट्स
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। अभी सीबीएसई की कॉपी चेक हो रही है। नतीजे आने में अभी थोड़ा ही समय लगेगा।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। अभी सीबीएसई की कॉपी चेक हो रही है। नतीजे आने में अभी थोड़ा ही समय लगेगा। आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। न पिछले वर्षों के रुझान के अनुसार, परिणाम मई के मध्य से अंत तक आने की उम्मीद है। घोषित होने के बाद, स्टूडेंट्स cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल, सीबीएसई की 10 के एग्जाम 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की थीं। पिछले सालों के ट्रैंड्स को देखा जाए तो 2024 में 13 मई, 2023 में 12 मई और 2022 में 22 जुलाई - 2025 के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में जारी होने की संभावना है।
कैसे देख सकेंगे आंसर शीट
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी, जो अपने मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है, वे अपनी आंसर शीट खुद देख सकेंगे। वे एग्जाम कॉपी चेक करके अंक का आकलन कर सकते हैं और अगर वे संतुष्ट नहीं हैं तो वे आगे रिवैल्यूशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।सीबीएसई ने इस वर्ष से ऑनलाइन परीक्षार्थियों को पूरी आंसर शीट दिखाने के लिए दिशा-निर्देश दिया है। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे कॉपी देखने के लिए एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वे विषयवार आंसर शीट देख सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। साथ ही प्रति विषय 500 रुपए शुल्क देना होगा।
छात्र अगर चाहें तो वे अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर छात्रों को आंसर शीट की फोटो कॉपी मिल जाएगी। 10वीं के छात्रों को प्रति विषय 700 और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 500 शुल्क देने होंगे।