Volvo EX90 Wins 2025 World Luxury Car Award इस कार ने जीता वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड 2025, इंटीरियर ऐसा कि नजर हटना मु्श्किल! जानिए इसका नाम, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Volvo EX90 Wins 2025 World Luxury Car Award

इस कार ने जीता वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड 2025, इंटीरियर ऐसा कि नजर हटना मु्श्किल! जानिए इसका नाम

  • साल 2025 के लिए वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) में अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड का एलान कर दिया गया है। 2025 में वर्ल्ड लग्जरी कार का अवॉर्ड वोल्वो EX90 ने जीत लिया। वोल्वो ग्रुप के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कार अवॉर्ड भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
इस कार ने जीता वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड 2025, इंटीरियर ऐसा कि नजर हटना मु्श्किल! जानिए इसका नाम

साल 2025 के लिए वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) में अलग-अलग कैटेगरी के अवॉर्ड का एलान कर दिया गया है। 2025 में वर्ल्ड लग्जरी कार का अवॉर्ड वोल्वो EX90 ने जीत लिया। वोल्वो ग्रुप के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कार अवॉर्ड भी है। वोल्वो XC60 2018 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर थी। वोल्वो कार्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुएलसन ने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि EX90 को वह पहचान मिली है जिसकी वह हकदार है। यह मुश्किल कॉम्पटीशन था, लेकिन यह अवॉर्ड साबित करता है कि EX90 दुनियाभर के कुछ सबसे अधिक डिमांड वाले ग्राहकों को आकर्षित करता है। इस कार ने पोर्श मैकन और पोर्श पैनामेरा को पीछे छोड़ दिया।

सिंगल चार्ज पर 480Km की रेंज
वोल्वो EX90 एक ट्विन-मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ दो लेवल के आउटपुट के साथ उपलब्ध है। ट्विन मोटर मॉडल 408 bhp का पावर और 770 Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि परफॉर्मेंस मॉडल 517 bhp का पावर और 910 Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों मॉडलों की टॉप स्पीड 180kph तक है। इस फ्लैगशिप मॉडल में 111kWh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज पर 480Km का दावा करती है। यह 30 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mercedes-Benz EQE

Mercedes-Benz EQE

₹ 1.41 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia EV9

Kia EV9

₹ 1.3 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQS SUV

Mercedes-Benz EQS SUV

₹ 1.28 - 1.43 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Porsche Macan EV

Porsche Macan EV

₹ 1.22 - 1.65 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX

BMW iX

₹ 1.21 - 1.4 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:इस छोटी इलेक्ट्रिक कार ने जीता WCOTY अवॉर्ड, इसके सामने लग्जरी किआ EV3 भी फेल

सेफ्टी के लिए कई सेंसर दिए
इस इलेक्ट्रिक SUV में कार के हाई-परफॉर्मेंस कोर कंप्यूटर से जुड़े कैमरे, रडार और लिडार जैसे सेंसर द्वारा सक्षम सुरक्षा इसकी ढाल का काम करते हैं। इसे एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स का इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है जो दुनिया का रियल टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है। वोल्वो EX90 पर 0.29Cd के ड्रैग मल्टीपल का दावा करती है। वोल्वो का दावा है कि वोल्वो EX90 पहले की किसी भी वोल्वो कार की तुलना में ज्यादा सुरक्षा देती है।

ये भी पढ़ें:खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, वैगनआर के पास खड़ी नजर आई

ओवर-द-एयर अपडेट मिलता रहेगा
वोल्वो EX90 के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में 14.5-इंच की वर्टिकल टचस्क्रीन दी है। इसमें वोल्वो का गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट है। SUV को ओवर-द-एयर (OTA ) अपडेट मिलेगा। स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 5G कनेक्शन भी मिलता है। इस समय इसका एकमात्र टॉप-स्पेक अल्ट्रा ट्रिम वैरिएंट उपलब्ध है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 25-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे डिवाइसेज मिलते हैं, जिसमें डॉल्बी एटमॉस और स्पीकर्स को हेडरेस्ट में इंटीग्रेट किया जाता है। इलेक्ट्रिक SUV को स्टैंडर्ड तौर पर एक फोन की टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें आपके स्मार्टफोन चाबी का काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।