school bus collide with tree in noida many students injured ग्रेटर नोएडा में पेड़ से टकराई स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार; सवार थे कई बच्चे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़school bus collide with tree in noida many students injured

ग्रेटर नोएडा में पेड़ से टकराई स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार; सवार थे कई बच्चे

गुरुवार सुबह ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। गाजियाबाद के एक स्कूल की बस गुरुवार की सुबह थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में पेड़ से टकराई स्कूल बस, मच गई चीख-पुकार; सवार थे कई बच्चे

गुरुवार सुबह ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। गाजियाबाद के एक स्कूल की बस गुरुवार की सुबह थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और बस में सवार बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा। कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

इस बीच, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर घबराए हुए अभिभावक मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रशासन और बस संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज सुबह थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति चौराहे पर एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेट से टकराने सूचना मिली। उन्होंने बताया कि यह बस गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित ब्लूम पब्लिक स्कूल की है और इसमें 17 बच्चे सवार थे।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय अन्या, सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय कुशंक, 11वीं कक्षा के 16 वर्षीय शौर्य, दूसरी कक्षा की छह वर्षीय संस्थिता तथा बस चालक भगवान सिंह (उम्र 48 वर्ष) को चोट आई है। कुछ अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ बच्चों को मामूली चोट आई है। पुलिस ने दूसरी बस मंगवाकर बच्चों को स्कूल भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि बस को क्रेन की सहायता से वर्कशॉप में भेजा जा रहा है।