Rising Heat in Sant Kabir Nagar Causes Surge in Illnesses Doctors Urge Caution जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़े, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsRising Heat in Sant Kabir Nagar Causes Surge in Illnesses Doctors Urge Caution

जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़े

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मौसम के बदलाव के कारण लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गर्मी और दूषित खानपान से उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। बाल रोग विभाग में बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 17 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बढ़े

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। गर्मी बढ़ने के कारण दूषित खानपान, पेय पदार्थों, खराब पानी के असर से उल्टी-दस्त, बुखार से बीमार लोग अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए हैं। गर्मी में तेजी आने के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सकों ने बदलते मौसम में खानपान से लेकर तेज धूप और गर्मी में एहतियात बरतने की सलाह दी है। इन दिनों बाल रोग विभाग में डायरिया से पीड़ित अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

तापमान में बढ़ोतरी, गर्मी से खराब भोजन, अन्य खाद्य सामग्री का उपयोग, धूप में बिना बचाव के निकलने, पानी नहीं पीने, मच्छरों के प्रकोप के कारण मरीजों की संख्या में दो गुना हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार आउटडोर में आ रहे 50 से 60 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त, बुखार के ही आ रहे हैं। गर्मी बढ़ने के कारण डॉक्टरों ने आमजन को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

ऐसे कर सकते हैं बचाव

फिजीशियन डा. मॉज फारुकी ने बताया कि लापरवाही नहीं बरतें। बच्चे एवं बुजुर्ग दोपहर में बाहर न निकलें। वाहन पर बिना मुंह ढंके आवाजाही न करें। बार-बार पानी पिएं, पानी की कमी न होने दें। हीट स्ट्रोक, डायरिया, डिहाइड्रेशन का खतरा को देखते हुए एहतियात बरतें। गर्मी में शरीर में विशेष तौर पर पानी की अधिक जरूरत होती है। इस दौरान पानी अधिक पीना चाहिए।

बाल रोग विभाग में पहुंच रहे अधिक मरीज

बाल रोग विभाग में मरीजों की संख्या पिछले दिनों की अपेक्षा दो गुनी हो गई है। ओपीडी में प्रतिदिन दो सौ से अधिक बच्चे इस विभाग में आ रहे हैं। बाल रोग विभाग के चिकित्सक डा. डीपी सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ रही है। ऐसे में अब बच्चे बीमार हो रहे हैं। इसमें बच्चों को बार-बार दस्त होना, तेज बुखार होना समेत अन्य प्रकार की परेशानी हो रही है। प्रतिदिन दस से पंद्रह बच्चों को भर्ती भी किया जा रहा है। दस बेड के पीआईसीयू में सभी बच्चे भर्ती हैं। वहीं जो बच्चे सामान्य हो जा रहे हैं उन्हें पीडियाट्रिक वार्ड में शिप्ट कर दिया जा रहा है। बच्चों के परिजनों को चाहिए कि धूप से उनकी रक्षा करें। दिए गए निर्देशों का पालन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।