नशे में धुत युवक ने सफाईकर्मी को पीटा
Prayagraj News - प्रयागराज के करेली क्षेत्र में एक सफाईकर्मी स्वदेश कुमार पर नशे में धुत युवक सुरेश ने हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। स्वदेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर सुरेश के खिलाफ एफआईआर...

प्रयागराज। करेली क्षेत्र में नाली की सफाई करने के दौरान सफाईकर्मी को नशे में धुत युवक ने मारपीट की। साथ ही जान से मारने तक की धमकी दी। सफाईकर्मी स्वदेश कुमार की तहरीर पर पुलिस आरोपी सुरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उपहार निवासी स्वदेश कुमार सैदपुर में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। तहरीर के अनुसार, स्वदेश कुमार सैदपुर में नाली की सफाई कर रहा था। इसी बीच नशे में धुत होकर मोहल्ले का सुरेश आया और बहस करने लगा। स्वदेश ने जब सुरेश का विरोध किया, तो उसने मारपीट शुरू कर दी। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोप है कि सुरेश ने सफाईकर्मी स्वदेश कुमार को जान से मारने तक की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।