High-Capacity Pathology Machine Installed at District Women s Hospital for Comprehensive Disease Testing महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में उच्च क्षमता की जांच मशीन लगी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsHigh-Capacity Pathology Machine Installed at District Women s Hospital for Comprehensive Disease Testing

महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में उच्च क्षमता की जांच मशीन लगी

Basti News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गंभीर से गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 12 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
महिला अस्पताल की पैथोलॉजी में उच्च क्षमता की जांच मशीन लगी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। गंभीर से गंभीर बीमारी की जांच के लिए दूसरे जनपद नही जाना पड़ेगा। इसके लिए जिला महिला अस्पताल में पैथॉलोजी में उच्च क्षमता की जांच मशीन शिफ्ट हो गई है। मानव संसाधन उपलब्ध होते ही पैथॉलोजी सक्रिय हो जाएगी।

100 बेड वाले जिला महिला अस्पताल में ओपीडी, दवा काउंटर, सामान्य प्रसव के साथ ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा है। इतना ही नहीं अस्पताल में हर रोज टीकाकरण केंद्र संचालित है। लेकिन पैथॉलोजी की सुविधा नहीं थी। अस्पताल प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन ने आईसीएमआर पैथॉलोजी संचालित करने का आदेश देने के साथ ही कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है। कार्यदायी संस्था ने पैथॉलोजी में उच्च क्षमता की जांच मशीन शिफ्ट कर दिया है। मानव संसाधन मिलने पर पैथॉलोजी सक्रिय हो जाएगी। इससे मरीज हर बीमारी का जांच करा सकते हैं।

पैथॉलोजी में इन बीमारियों की जांच करा सकेंगे पीड़ित

जिला महिला अस्पताल के पैथॉलोजी में तपेदिक, कुष्ठ रोग, हैजा, डायरिया, एड्स, वायरल लोड, कालाजार,औषधि विष विज्ञान, प्रजनन और इम्यूनो-हेमटोलॉजी की जांच की सुविधा होगी।

जिला अस्पताल के पैथॉलोजिस्ट के निगरानी में जांच करेंगे एलटी

जिला महिला अस्पताल में पैथॉलोजिस्ट का पोस्ट रिक्त है। पैथॉलोजिस्ट की तैनाती होने तक जिला अस्पताल के पैथॉलोजिस्ट की देखरेख में एलटी पीड़ितों का नमूना लेंगे और मशीन से जांच करेंगे।

जिला अस्पताल के पैथॉलोजी में उच्च क्षमता की जांच मशीन शिफ्ट हो गई है। मानव संसाधन मिलते ही पैथॉलोजी सक्रिय कर दी जाएगी। पैथॉलोजी शुरू होने के बाद मरीज करीब हर बीमारी का जांच करा सकेंगे।

डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।