किसी केन्द्र पर प्रति दिन पचास कुंतल से कम नहीं होनी चाहिए गेहूं खरीद
Kushinagar News - कुशीनगर में, डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्रों को निर्देश दिए हैं कि हर दिन 50 कुंतल से कम गेहूं की खरीद नहीं होनी चाहिए। यदि किसी केन्द्र पर खरीद शून्य पायी गयी, तो कार्रवाई की जाएगी। जिले में 84 क्रय...

कुशीनगर। निज संवाददाता गेहूं क्रय केन्द्रों को डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी केन्द्र पर प्रति दिन 50 कुंतल से कम गेहूं खरीद नहीं होनी चाहिए। हर केन्द्र पर हर दिन खरीद होनी ही चाहिए। किसी केन्द्र पर किसी दिन खरीद शून्य पायी गयी तो कार्रवाई तय है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने डीएम के इस आदेश से सभी केन्द्र प्रभारियों व एजेंसियों को अवगत करा दिया है। डीएम द्वारा किसान पंजीकरण व गेहूं खरीद परिलेख का अवलोकन किया गया था। जिसमें पाया गया कि अब तक कुल 3628 किसानों द्वारा गेहूं विक्रय के लिये पंजीकरण कराया गया है। जिले में स्थापित कुल 84 क्रय केन्द्रों में से अब तक 80 क्रय केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ हुई है। जिले में अब तक कुल 363 किसानों से 1006.74 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी है। डीएम द्वारा सभी क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबंधकों व सहायक आयुक्त, सहायक निबंधक सहकारिता व मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि वे वृहद रूप से किसानों से सम्पर्क करें। प्रतिदिन प्रति केन्द्र पर न्यूनतम 50 कुंतल गेहूं की खरीद का प्रयास करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।