2.62 करोड़ से बनेंगी सीसी सड़कें, जलनिकासी का भी होगा इंतजाम
Gorakhpur News - गोरखपुर के वार्ड संख्या 25 गिरधरगंज में विभिन्न पार्कों से जुड़ी सड़कों का निर्माण और जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी। इस पर 2.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जल्द ही काम शुरू करेगा...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता वार्ड संख्या 25 गिरधरगंज आवास विकास कॉलोनी के विभिन्न पार्कों से जुड़ी सड़कों का निर्माण करने से साथ ही जलनिकासी का इंतजाम भी किया जाएगा। कॉलोनी के पार्कों से जुड़ी सड़कों को सीसी बनाने और आरसीसी निर्माण पर 2.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करेगी। ताकि बारिश का सीजन शुरू होने से पूर्व निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए।
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले गोरखपुर की कड़ी में 29 मार्च के अंक में ‘सीवेज और पार्कों की दुर्दशा से नाराजगी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इस खबर में आवास विकास कॉलोनी के पार्कों और उससे जुड़ी सड़कों का मामला भी उठाया गया था। फिलहाल जिओ पार्क, खेमा पार्क और पुरानी टंकी पार्क और उसके आसपास की गलियों को सीसी निर्माण करने के साथ आरसीसी नालियों का निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा।
-वार्ड संख्या 25 गिरधरगंज आवास विकास कॉलोनी में होगा विकास कार्य
-जिओ पार्क, खेमा पार्क और पुरानी टंकी पार्क के चारों तरह गलियां सीसी बनेंगी
-जलनिकासी को आरसीसी नालियां भी बनेगी,ग्रामीण अभियंत्रण जल्द शुरू करेगा काम
-29 मार्च के अंक में,‘सीवेज और पार्कों की दुर्दशा से नाराजगी शीर्षक से प्रकशित हुई खबर
वार्डवासियों ने जताया आभार
गिरधरगंज वार्ड के पार्षद रणंजय सिंह जुगनू और स्थानीय नागरिकों ने चंदन त्रिपाठी (चंदन स्पोर्ट्स गली), सुरेंद्र सिंह, सुरेश, मुकेश सिंह, संजय, शुभम और राजेंद्र ने ‘हिन्दुस्तान, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।