Delay in PM Urban Housing Scheme Applications Only 6 135 of 48 916 Processed पीएम शहरी आवास: 49 हजार में अब तक महज 6 हजार की हुई जांच, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDelay in PM Urban Housing Scheme Applications Only 6 135 of 48 916 Processed

पीएम शहरी आवास: 49 हजार में अब तक महज 6 हजार की हुई जांच

Kushinagar News - कुशीनगर में पीएम शहरी आवास योजना के तहत 48,916 निवासियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। डूडा ने 6,135 आवेदनों की ही जांच की है, जिसमें केवल 3,695 लोग पात्र पाए गए हैं। जांच में देरी से आवेदक नाराज़ हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 22 April 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
पीएम शहरी आवास: 49 हजार में अब तक महज 6 हजार की हुई जांच

कुशीनगर। निज संवाददाता जिले की तीन नगरपालिका व 10 नगर पंचायतों के 48,916 निवासियों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिये अब तक ऑनलाइन आवेदन किया है, जिसकी जांच के लिये डूडा ने संबंधित तहसीलों में भेज दिया। लेकिन इनमें से अभी तक मात्र 6,135 आवेदनों की ही जांच कर डूडा को रिपोर्ट भेजी जा सकी है। पात्रता की सूची में महज 3,695 लोग ही शामिल हैं। जांच में देरी से आवेदन करने वालों में नाराजगी है।

लम्बे इंतजार के बाद निकायों में रहने वाले लोगों के लिये पीएम शहरी आवास योजना की ऑनलाइन शुरुआत की गयी है। अबतक 48 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। डूडा विभाग में आवेदन मिलने के बाद पात्रता की जांच के लिये संबंधित तहसीलों में बीते 28 मार्च तक यह सभी आवेदन भेज दिए गए। तहसीलों से लेखपालों को जिम्मेदारी दी गयी कि वह मौके पर पहुंच जांच कर हर एंगल फोटो लेने के बाद संबंधित आवेदक का आधार लेकर अपनी रिपोर्ट लगाकर डूडा विभाग को भेज दें। तीन माह से अधिक समय होने के बाद भी लेखपालों द्वारा अबतक मात्र 6,135 आवेदकों की ही जांच कर रिपोर्ट भेजी जा सकी है, जिसमें 3,695 लोगों को पात्रता की सूची के मानक पर खरा पाया गया है।

पात्रता जांच में हो रही देरी से बड़ी संख्या में आवेदक नाराज़ हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते जांच पूरी की जाए, तो अगली प्रक्रिया समय पर शुरू हो सकेगी और उन्हें उनका आवास समय पर मिल सकेगा। डूडा के जिम्मेदारों ने बताया कि आवेदक अपने फार्म की स्थिति और उसपर लगे रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने आवेदन की कॉपी को खोल कर उसपर लिखे ट्रैक ऑप्शन को दबायें, जिससे उनके नम्बर पर ओटीपी आने पर उसे भरने के बाद जांच में लगी रिपोर्ट व आवेदक के फार्म के स्थिति की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी।

संबंधित तहसीलों को आदेशित किया गया है कि पीएम आवास की पात्रता की गुणवत्तापूर्ण जांच कर संबंधित विभाग को उसकी रिपोर्ट समय से भेज दें। ताकि पात्रों को आवास की लाभ जल्द से जल्द दिया जा सके। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

वैभव मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।