Hanuman Janmotsav Wishes 2025: हनुमान जी की भक्ति से भरपूर हनुमान जन्मोत्सव की इन चुनिंदा SMS से भेजें शुभकामनाएं
- Happy Hanuman Janmotsav 2025 Wishes in Hindi: संकटमोचन हनुमान का जन्मोत्सव 10 अप्रैल यानी आज है। इस दिन भक्त हनुमान जी की के साथ भगवान श्रीराम व माता सीता की विधि-विधान से पूजा करते हैं।

Happy Hanuman Janmotsav 2025 Wishes in Hindi: संकटमोचन हनुमान का जन्मोत्सव 10 अप्रैल यानी आज है। इस दिन भक्त हनुमान जी की के साथ भगवान श्रीराम व माता सीता की विधि-विधान से पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने से भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाले हर संकट से रक्षा होती है। इस दिन लोग अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को हनुमानज जन्मोत्सव के शानदार संदेश, विशेज, कोट्स स्टेटस, श्लोक और मंत्रों के जरिए शुभकामनाएं भी भेजते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर आप भी अपने प्रियजनों को इन भक्तिमय संदेशों के जरिए बधाई दे सकते हैं।
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
पहनें लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव
विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वन्दन.
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि ।
बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार
बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
Happy Hanuman janmotsav 2025
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव