penny Stock Enbee Trade and Finance ltd Share going to split into 10 parts 10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है पेनी स्टॉक, कीमत 1 रुपये से कम, 2 हफ्ते में 23% की तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny Stock Enbee Trade and Finance ltd Share going to split into 10 parts

10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है पेनी स्टॉक, कीमत 1 रुपये से कम, 2 हफ्ते में 23% की तेजी

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक Enbee Trade & Finance Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। कंपनी इससे पहले मार्च के महीने में बोनस शेयर बांटने के लिए एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुकी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 08:48 AM
share Share
Follow Us on
10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है पेनी स्टॉक, कीमत 1 रुपये से कम, 2 हफ्ते में 23% की तेजी

Penny Stock: पेनी स्टॉक Enbee Trade & Finance Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। कंपनी इससे पहले मार्च के महीने में बोनस शेयर बांटने के लिए एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर चुकी है। बता दें, Enbee Trade & Finance Ltd के शेयरों का भाव 1 रुपये से कम का है।

10 टुकड़ों में बंट रहा है शेयर

Enbee Trade & Finance Ltd ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद पेनी स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।

इससे पहले मार्च के महीने में कंपनी एक्स-बोनस शेयर ट्रेड कर चुकी है। कंपनी ने 6 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था। कंपनी 24 मार्च 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड की थी। बता दें, कंपनी ने एक बार भी डिविडेंड निवेशकों को नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें:3 रुपये के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, मिला 15000% का रिटर्न

2 हफ्ते में 23 प्रतिशत चढ़ा शेयर

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 0.90 रुपये के लेवल पर था। 2 हफ्ते में पेनी स्टॉक की कीमतों में 23 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हालांकिस, इसके बाद भी इस साल कंपनी के शेयरों को खरीदकर होल्ड करने वाले निवेशकों को 26 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत की गिरा है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1.71 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 0.69 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 51 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।