Multibagger Stock Transformers and Rectifiers make positional investors crorepati 3 रुपये के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, मिला 15000% का रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Stock Transformers and Rectifiers make positional investors crorepati

3 रुपये के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, मिला 15000% का रिटर्न

  • Multibagger Stock: 5 साल पहले इस स्टॉक का भाव 3.45 रुपये के लेवल पर था। जिसकी वजह से योग्य निवेशकों को 15000 प्रतिशत का लाभ मिला है। तब 1 लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक शेयरों पर होल्ड करने पर रिटर्न 1.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 11 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
3 रुपये के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, मिला 15000% का रिटर्न

Multibagger Stock: जिन कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है उसमें ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) (Transformers & Rectifiers (India) एक है। कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 544.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

नेट प्रॉफिट में 4 गुना इजाफा

कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी पीछे की वजह तिमाही नतीजों का माना रहा है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 94.20 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 39.93 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के रेवन्यू में भी बढ़ोतरी देखी गई है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 32.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 683.42 करोड़ रुपये रहा है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) का EBITDA 140 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सालाना आधार पर 19.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 216.44 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47.01 करोड़ रुपये रहा था। यानी नेट प्रॉफिट में 4 गुना बढ़ोतरी देखी गई है।

ये भी पढ़ें:52 वीक हाई पर पहुंचे खाद बेचने वाली कंपनी के शेयर, DAP को लेकर बड़ा समझौता

निवेशकों को बनाया करोड़पति

एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 28 रुपये के लेवल पर था। अब कंपनी के शेयरों का भाव 519 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1800 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 5 साल पहले इस स्टॉक का भाव 3.45 रुपये के लेवल पर था। जिसकी वजह से योग्य निवेशकों को 15000 प्रतिशत का लाभ मिला है।

तब 1 लाख रुपये का दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक शेयरों पर होल्ड करने पर रिटर्न 1.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।