52 वीक हाई पर पहुंचे खाद बेचने वाली कंपनी के शेयर, DAP को लेकर बड़ा समझौता
- खाद बनाने वाली कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शयरों में यह उछाल साउदी अरब की माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ लॉन्ग टर्म के समझौते के बाद देखने को मिली है

खाद बनाने वाली कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल (Coromandel International) के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के शयरों में यह उछाल साउदी अरब की माइनिंग कंपनी Ma’aden के साथ लॉन्ग टर्म के समझौते के बाद देखने को मिली है। कोरोमंडल इंटरनेशनल और Ma’aden के बीच डाई अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और एनपीके फर्टीलाइजर के सप्लाई के लिए हुआ है।
बीएसई में आज कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयरों का भाव 2027 रुपये के लेवल पर खुला है। दिन में कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2172 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों में नरमी देखने को मिली थी। जिसकी वजह से खाद कंपनी के शेयर लुढ़ककर बीएसई में 2058.05 रुपये पर आ गए।
कंपनी ने इस समझौते को ऐतिहासिक बताया है। कंपनी का कहना है कि इस पार्टनरशिप के जरिए इंडियन एग्रीकल्चर को डीएपी और एनपीके की सप्लाई समय से होती रहेगी।
एक्सपर्ट्स की क्या है कंपनी के शेयरों को लेकर सलाह?
Elara Securities ने मार्च में कंपनी के शेयरों को 2317 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मौजूदा समय में कंपनी इसके पास पहुंचने में सफल रही है। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। यह फर्टीलाइजर कंपनी बीते 6 महीने में 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रही है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव 76 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1071.05 रुपये है।
कंपनी के शेयर इसी साल फरवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 57.17 प्रतिशत थी। जोकि दिसंबर तिमाही में घटकर 56.97 प्रतिशत हो गई।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)