Amazon backed More Retails Plans for IPO next year IPO लाने का प्लान बना रही है यह कंपनी, अमेजन का लगा है पैसा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Amazon backed More Retails Plans for IPO next year

IPO लाने का प्लान बना रही है यह कंपनी, अमेजन का लगा है पैसा

  • अमेजन (Amazon) के निवेश वाली कंपनी मोर रिटेल (More Retail) आईपीओ लाने की तैयारी में है। फूड और स्टेपल मार्केट के कारोबार में मौजूद यह कंपनी अगले साल आईपीओ लाने का विचार कर रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
IPO लाने का प्लान बना रही है यह कंपनी, अमेजन का लगा है पैसा

अमेजन (Amazon) के निवेश वाली कंपनी मोर रिटेल (More Retail) आईपीओ लाने की तैयारी में है। फूड और स्टेपल मार्केट के कारोबार में मौजूद यह कंपनी अगले साल आईपीओ लाने का विचार कर रही है। मोर स्टोर से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने बताया कि कंपनी की कोशिश है कि अगले 5 साल में स्टोर्स की संख्या को दोगुना कर दिया जाए। एक बड़ी संख्या अब सुपरमार्केट्स और ऑनलाइन खरीदारी की तरफ मुड़ रही है। बता दें, मोर स्टोर देश की लीडिंग सुपरामार्केट्स ऑपरेट करने वाली कंपनी है। इस समय कंपनी के पास 775 स्टोर हैं।

वित्त वर्ष 2025 में मोर स्टोर की कुल बिक्री 5000 करोड़ रुपये के करीब हुई थी। जोकि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:RVNL के शेयरों में 3% की उछाल, कंपनी को लेकर आई है बड़ी खबर

कंपनी के एमडी ने क्या कुछ बताया?

मोर स्टोर के एमडी विनोद नंबियर कहते हैं, “मार्केट की स्थिति और उतार-चढ़ाव बाजार का हिस्सा है। हम अगले से आईपीओ लाने की कोशिश करेंगे। बहुत कुछ हद तक बाजार की स्थिति पर भी निर्भर करेगा।” विनोद ने कहा कि कंपनी के हाइब्रिड स्टोर जोकि फिजिकल आउटलेट्स के साथ-साथ अमेजन फ्रेश के सेंटर के तौर पर काम करते हैं उनका मार्जिन अधिक है।

अमेजन के निवेश वाली यह कंपनी ऐसे समय में आईपीओ का प्लान बना रही है। जब एफपीआई घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का असर मार्केट पर दिख रहा है। लेकिन कंपनी के एमडी का मानना है कि ऑनलाइन ग्रोसरी की डिलीवरी में ग्रोथ से फायदा पहुंचेगा। विनोद ने बताया है कि वित्त वर्ष 2025 में वही स्टोर 23 प्रतिशत अधिक सेल्स करने में सफल रहे हैं। उनका मानना है कि यह मोमेंटम बरकरार रहेगा।

विनोद नंबियर ने बताया कि कंपनी अमेजन फ्रेश के साथ अपने पार्टनरशिप को बढ़ाना चाहती है। मोर के 500 से अधिक स्टोर अगले 18 महीने में अमेजन फ्रेश के साथ साझेदारी करके काम करेंगे। यह स्टोर 160 शहरों में स्थिति है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।